स्वदेश संवाददाता
इचाक : बरियठ में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अजीत बक्शी विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष निरंजन मेहता ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। बता दे की ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण कई दिनों से गांव के लोग अंधेरे में रह रहे थे इस बात की सूचना जैसे ही भाजपा नेता निरंजन मेहता को मिला उन्होंने विधायक अमित कुमार यादव को इसकी सूचना दी तत्परता दिखाते हुए विधायक ने विभाग से ट्रांसफार्मर दिलाने का काम किया जिससे ग्रामीण बहुत उत्साहित है उद्घाटन कार्यक्रम में पश्चिमी मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार बख्शी पप्पू कुमार लक्ष्मण मेहता कृष्णा मेहता शिरोधर मेहता राजू मेहता सुरेश मेहता कुलदीप मेहता एवं अन्य घाट ग्रामीण उपस्थित है।