स्वदेश संवाददाता
चरही। मंगलवार को चरही स्थित लोयोला विद्यालय ने अपने प्रांगण में द्वितीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्रिसमस उत्सव का आयोजन किया। जिसमें कक्षा प्रथम से लेकर नवमी तक के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने विज्ञान प्रदर्शनी को अभिभावकों के सामने प्रस्तुति दि। प्रदर्शन में जल चक्र, वर्षा जल संचयन ,ट्रैफिक लाइट, दिन रात कालचक्र ,पानी शुद्धिकरण , हाइड्रोलिक यंत्र एवं मानव पाचन तंत्र मुख्य रूप से सम्मिलित था । अभिभावक को का उत्सव देखने लायक था वह बच्चों की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे एवं उन्होंने इसके अथक प्रयासों की सहारण भी की। मुख्य अतिथि के रूप में कोलकाता से आए एस . के. प्रसाद ने विद्यालय के कामों और अभिभावकों से बातचीत करते हुए विद्यालय के प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली और कहा की लोयोला हमेशा से अच्छे शिक्षा और अच्छे संस्कार के लिए जाना जाता है और इसी कड़ी में लोयोला विद्यालय को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी। साथ ही अच्छी शिक्षा और बेहतर कार्य के लिए उन्हें आश्वासन भी दिया। विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्रिसमस उत्सव में लोयोला विद्यालय के प्रबंधक निदेशक एवं प्रधानाचार्य एम .के .बरनवाल ने अपने ट्रस्टी मेंबर को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह कभी भी ट्रस्ट के विश्वास को कम नहीं होने देंगे और चरही में बेस्ट स्कूल बनकर दिखाएंगे साथ ही उन्होंने बेस्ट एजुकेशन बेस्ट पॉलिसी के साथ काम करने का भी वादा किया इस विज्ञान प्रदर्शनी में प्रियंका कुमारी ,अलीशा खातून, डीके यादव ,प्रगति गुरु ,आलोक सिंह ,चंदन कुमार, जावेद अख्तर, अनिता कुमारी, शबनम हॉरर ,इत्यादि शिक्षक महत्वपूर्ण रूप से सम्मिलित होकर योगदान किया।