Ranchi । द टाइम्स ऑफ इंडिया ने झारखंड में ‘टाइम्स बिजनेस अवार्ड्स 2025’ के पहले संस्करण के तहत वरिष्ठ पत्रकार और पद्मश्री बलबीर दत्त को पत्रकारिता में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।
यह भी पढ़े : बीसीसीएल का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
द टाइम्स ऑफ इंडिया ने 17 जनवरी को राजधानी के होटल रेडिशन ब्लू में ‘टाइम्स बिजनेस अवार्ड्स 2025’ के पहले संस्करण का आयोजन किया।समारोह में सेलिब्रिटी अतिथि बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के हाथों बलबीर दत्त को यह सम्मान मिला। झारखंड की पत्रकारिता में दत्त की पहचान भीष्म पितामह के रूप में है। बलबीर दत्त राज्य के पहले पत्रकार हैं, जिन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया है। वे हिंदी दैनिक देश प्राण के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वे कई पुस्तकों के लेखक भी हैं। दत्त पिछले 62 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में उन व्यवसायिक नेताओं, उद्यमियों और संगठनों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने झारखंड के विकास और प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह कार्यक्रम नवाचार, उत्कृष्टता और सफलता का जश्न मनाने के लिए समर्पित था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त ने राज्य के संसाधनों का सामूहिक उपयोग और एकता पर जोर दिया।
उल्लेखनीय है कि यह द टाइम्स ऑफ इंडिया की 16 वर्षों से चली आ रही प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य विनिर्माण, निर्यात, कॉर्पोरेट, शिक्षा, रिटेल, आतिथ्य, रियल एस्टेट, खाद्य उद्योग सहित 36 श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को पहचानना और पुरस्कृत करना है। इस कार्यक्रम ने उन नेताओं को उजागर किया, जिन्होंने राज्य की प्रगति और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पुरस्कारों के परिणाम एक स्वतंत्र शोध एजेंसी, अवांस फील्ड एंड ब्रांड साल्यूशन एलएलपी द्वारा किए गए शोध पर आधारित हैं। यह विश्लेषण प्रतिभागियों द्वारा प्रदान की गई तथ्यों और धारणा आधारित डेटा के आधार पर तैयार किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची के एसडीएम उत्कर्ष कुमार, पत्रकार कौशल किशोर जायसवाल और पर्यावरणविद् नंदिनी गुप्ता मौजूद रहे।