पिपरवार : पिपरवार थाना क्षेत्र के किचटो पंचायत अन्तर्गत ग्राम तरवां में शनिवार शाम 4 बजे अचानक हुई बेमौसम व्रजपात और तेज बारिश के दौरान एक दर्दनाक घटना घटी। इस घटना में ग्राम तरवां का 13 वर्षीय बालक सौरभ कुमार, जो महुआ के पेड़ के नीचे बारिश से बचने गया था, वज्रपात की चपेट में आकर मारा गया। इसी घटना में स्थानीय निवासी जोधी महतो (पिता स्व. महावीर महतो) की पांच बकरियों की भी मौत हो गई।
परिवार पर मौत का सदमा
सौरभ कुमार पिता संदीप राम का इकलौता बेटा था। अचानक आई मूसलाधार बारिश से बचने के लिए वह महुआ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया, जहां अचानक पेड़ की एक बड़ी शाखा टूटकर गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने उसे निकाला, लेकिन तब तक वह जिंदा नहीं बचा।
प्रशासन ने मुआवजे की घोषणा की
टंडवा अंचलाधिकारी विजय दास को घटना की सूचना दी गई, जिन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा ब्रजपात से हुई मौत के मामले में परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, पिपरवार थाना प्रभारी को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
ग्रामीणों ने जताई चिंता
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आए तूफान और ओलावृष्टि से क्षेत्र में कई पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने प्रशासन से खतरनाक पेड़ों की कटाई और मौसम चेतावनी व्यवस्था सुधारने की मांग की।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिवार वालों के साथ-साथ ग्रामीण भी इस अप्रत्याशित दुर्घटना से स्तब्ध हैं इस घटना के पश्चात तरंवा के ग्रामीणो एवं परिजनो द्वारा तत्काल उपचार के लिए उक्त बालक के शरीर में गोबर चिपकाया गया हैं । वही इस घटना को लेकर पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि ब्रजपात से बालक की हुई मौत का पोस्टमार्टम के पश्चात आपदा प्रबंधन द्वारा तत्काल चार लाख की मुआवजा राशि सहित मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दाह संस्कार को लेकर पिपरवार प्रशासन द्वारा दी जायगी ।