नालंदा / बिहारशरीफ। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र जिले की विधि-व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल समीक्षा कार्यक्रम आयोजित की गई। समीक्षात्मक कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत सरकार और बिहार सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े : विवाहित का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिले के सभी होटल और लॉज की सघन जांच की जाए। वहाँ ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का वैध फोटोयुक्त पहचान पत्र लिया जाए और उसका मिलान किया जाए। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दी जाए।डीएम ने निर्देश दिया कि आज और कल जिले के सभी होटल/लॉज मालिकों के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें यह स्पष्ट निर्देश दिया जाए कि बिना वैध आईडी के किसी को ठहरने की अनुमति न दें। इसी प्रकार, जिले के सभी साइबर कैफे संचालकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित किया जाए कि आईडी की जांच के बाद ही किसी को सिस्टम उपलब्ध कराया जाए।