JAMTARA : कर्माटांड़ प्रखंड के चरकीपहाड़ी निवासी 40 वर्षीय झरिल महतो की बीती रात मोहनपुर के पास एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज शोक-संतप्त परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा, “मैं झरिल महतो को वापस तो नहीं ला सकता, लेकिन इस कठिन समय में परिवार के साथ हूं और हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा देता हूं।”
झरिल महतो अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों—दो बेटे और एक बेटी—को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मंत्री डॉ. अंसारी ने बच्चों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि “बिटिया की पढ़ाई और भविष्य में शादी तक की पूरी जिम्मेदारी मेरी होगी।”
उन्होंने परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की और आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से 2 लाख रुपये की सहायता राशि अगले 7 दिनों के भीतर देने का आश्वासन दिया। साथ ही बीडीओ को निर्देश दिया कि सभी सरकारी लाभों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।
मंत्री ने थाना को निर्देशित किया कि झरिल महतो के नाम पर लगभग 7 लाख रुपये के इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, जिससे परिवार को आर्थिक राहत मिल सके।