पलामू। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत अंतर्गत गरिहारा गांव में एक पत्नी ने पति की टांगी से मारकर हत्या कर दी। साथ ही साक्ष्य छुपाने के लिए शव को शौचालय के सोख्ता गड्ढे में दफना दिया। घटना का उदभेदन तीन दिन बाद हुआ। सूचना मिलने पर पांकी पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया है।
यह भी पढ़े : मोतिहारी के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रसाद रत्नेश्नर लिखित चार पुस्तकों का हुआ लोकार्पण
मृतक की पहचान बुधन उरांव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुधन और उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच तीन दिन पूर्व गुरुवार की रात्रि मारपीट हुई। बुधन ने पत्नी की पिटाई कर कई जगह दांतों से काट दिया था। बचाव के दौरान महिला ने पति को ढकेल दिया। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच टांगी से प्रहार कर जान ले ली। शव को छिपाने के लिए शौचालय के बने सोख्ता गड्ढे में दफना दिया। सूचना के बाद पांकी थाना पुलिस ने क्षत विक्षत शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिस जगह पर बुधन को दफनाया गया था, वहां से बदबू आने लगी थी। आसपास के लोगों ने जब उसे महसूस किया तो उसकी पत्नी से जानकारी लेने की कोशिश की पहले तो महिला ने मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसने हत्या की पूरी जानकारी दे दी।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से जब पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल किया बाद में सोखता की खुदाई कर बुधन का शव बाहर निकाला। महिला ने बताया कि नशे की हालत में बुधन हैवान बन गया था। मारपीट करते हुए कई जगह पर दांतों से काट दिया था। ऐसे में उसने मजबूरी में उसकी हत्या कर दी।