Ranchi: हिन्दू जागरण मंच रांची महानगर के तत्वधान में अखंड भारत स्मृति दिवस कार्यक्रम मोराबादी स्थित संस्कार गार्डन में रविवार को आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक विक्रम शर्मा ने भारत को फिर से अखंड बनाने का संकल्प लेने का अहवान किया। श्री शर्मा ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब खंडित भारत को अखंड बनाएंगे, गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनायेंगे, उस सवर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें, बलिदान करे, जो पाया उसमें ना खोए , जो खोया उसका ध्यान करें।
यह भी पढ़े : आर्केस्ट्रा में अश्लील डांस करने वाले मुखिया की होगी गिरफ्तारी
मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक मनोज सिंह, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ सरकार, पूनम कुमारी, समाजसेवी बीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुनील शर्मा, प्रांत कार्यकारिणी धर्मेंद्र चौधरी, धनंजय कुमार, गुंजन देवी, शिम्पी शर्मा, प्रियांशु रंजन श्रीवास्तव, शुभम सिंह, हरि प्रसाद शर्मा सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।