धनबाद। बेफिक्र अपने परिवार के साथ अपने घर में सो रहे एक परिवार का पूरा घर ही अचानक जमीन में समा गया। गनीमत रही कि इसमे कोई हताहत नही हुआ। लेकिन घर पूरे समान के साथ धरती के गर्भ में समा गया है।
यह भी पढ़े : केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपये दिए : नित्यानंद राय
घटना धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि घटना अहले सुबह की है, जब सभी लोग सो रहे थे। उसी दौरान जोरदार कड़कड़ाहट की आवाज के साथ जमीन फटने लगी। लोगों ने आवाज सुनकर किसी तरह घर के ऊपर लगे एडवेस्टर के छत को तोड़ कर बाहर निकले। जिसके बाद पूरा घर जमीन में समा गया। इसके अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई गई। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
वहीं पीड़ित कल्याणी देवी ने बताया कि अहले सुबह करीब 3-4 बजे तेज आवाज हुई और जमीन में उनका घर समाने लगा। किसी तरह पूरे परिवार ने घर का छप्पर तोड़ कर बाहर निकले, जिससे परिवार वालों की जान बची।
वहीं अन्य स्थानीय इंद्रदेव भुइयां और राजो देवी ने इस घटना का जिम्मेदार बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन को बताते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार का अनाज से लेकर कपड़ा तक जमीन में समा गया है, जबकि पीड़ित परिवार ने कुछ दिन पूर्व ही ब्याज पर रुपये लेकर यह घर बनवाया था, जो अब जमीन में समा चुका है।
वहीं मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे बीसीसीएल के स्थानीय अफसरों ने किसी भी तरह का बयान देने के लिए अधिकृत नहीं होने की बात कही। वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके पर भू धसान का खतरा मंडरा रहा है।