एटा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ 21 अगस्त गुरूवार को श्री सीमेंट लिमिटेड की उत्तर प्रदेश की दूसरी और देश की 17 वीं ग्राइंडिंग इकाई का लोकार्पण करेंगे। सीएम योगी गुरूवार को लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा चलकर सुबह 10:50 बजे सीमेंट प्लांट के निकट ही बने हेलीपैड पर उतरेंगे। करीब 11:00 बजे सीमेंट प्लांट का लोकार्पण और इसके बाद सीमेंट प्लांट के अंदर ही जर्मन हैंगर शेड में तैयार किए गए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संबोधन के उपरांत 12:40 बजे अलीगढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। इस दौरान श्री सीमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष एच एम बांगर और प्रबंध निदेशक नीरज अखोरी भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े : सितंबर के पहले पखवारे तक पूर्ण करें बालू घाटों की नीलामी, मुख्य सचिव का उपायुक्तों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में मलावन क्षेत्र के ग्राम निकोह हसनपुर में श्री सीमेंट लिमिटेड की उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सीमेंट इकाई का शुभारंभ फरवरी 2024 को हुआ था, जिसका लोकार्पण सीएम योगी 21 अगस्त गुरुवार को करेंगे। करीब 850 करोड़ की लागत से स्थापित हुई, 3 मिलियन टन प्रतिवर्ष की उत्पादन क्षमता वाली ये सीमेंट फैक्ट्री, मलावन क्षेत्र में ही स्थापित जवाहर तापीय परियोजना के एकदम सटी हुई है। इस सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई ने अपने निकटवर्ती जवाहर ताप विद्युत संयंत्र के साथ सहयोग किया है ताकि इसके 100% फ्लाई ऐश अपशिष्ट-लगभग 5,000 टन प्रतिदिन – का उपयोग सीमेंट फैक्ट्री में किया जा सके।
सीमेंट इकाई अत्याधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण है। शून्य-अपशिष्ट संचालन, न्यूनतम जल खपत के लिए वायु-शीतित स्क्रू कम्प्रेसर और न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित करने के लिए उन्नत फ़िल्टर का प्रयोग किया गया है l जिला उद्योग अधिकारी प्रेमकान्त का कहना है कि इस फैक्ट्री के चालू होने से शुरुआत में करीब 400 लोगों को प्रत्यक्ष और करीब 600 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा साथ साथ श्री सीमेंट फैक्ट्री निकटवर्ती गांव निगोह हसनपुर में बुनियादी ढांचे के विकास और पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे 2500 निवासियों को लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी एटा प्रेम रंजन और एसपी श्याम नारायण द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सभी सुरक्षा तैयारिया का जायजा लिया गया और समय से सभी कमियों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश भी दिए गए।