पटना। बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 को परिवर्तनकारी कदम बताते हुए भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इसका स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि यह पैकेज राज्य की आर्थिक प्रगति, युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भर बिहार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। निकट भविष्य में बिहार रोजगार का हब बनेगा।
यह भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम जिला में बड़ा नौकरी घोटाला, सैकड़ों युवाओं को बनाया गया बंधक
बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस पैकेज से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ बड़े निवेशकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इससे उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ कौशल विकास को भी बढ़ावा मिलेगा और राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन होगा।
डॉ. चौरसिया ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समृद्ध बिहार के विज़न को साकार करने वाला कदम बताया। साथ ही कहा कि इस पहल से प्रवासी बिहारी उद्यमियों को भी राज्य में उद्योग स्थापित करने की प्रेरणा मिलेगी। इस पैकेज से स्थानीय युवाओं और उद्यमियों को विशेष अवसर प्राप्त होंगे और स्वरोज़गार की संभावनाएं और मजबूत होंगी।