वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा, वहां पहले से मौजूद जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री योगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस लाइन से सर्किट हाउस रवाना हुए, जहां वे जिला प्रशासन के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे।
बैठक में 11 सितंबर को मारीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के प्रस्तावित वाराणसी दौरे और भारत-मारीशस द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहभागिता संभव है। मुख्यमंत्री बैठक में दोनों प्रधानमंत्रियों के स्वागत कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियों की रूपरेखा तय करेंगे और अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसके साथ ही वे निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति का भी जायजा लेंगे। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह वाराणसी से रवाना होंगे।