नवादा। बिहार सरकार के निर्णयानुसार सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर (₹400 से बढ़ाकर ₹1100) पर माह अगस्त 2025 की पेंशन राशि अंतरण बुधवार को किया गया।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
यह भी पढ़े : रांची के इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
यह कार्यक्रम समाहरणालय नवादा स्थित डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की उपस्थिति में आयोजित हुआ।प्रभारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने जानकारी दी कि नवादा जिला अंतर्गत कुल छह प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित हैं, जिनके अंतर्गत—
बिहार राज्य निशक्तता पेंशन योजना – 31,958 लाभार्थी,
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्तता पेंशन – 1,728 लाभार्थी,
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन – 68,355 लाभार्थी,
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन – 5,375 लाभार्थी,
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन – 30,056 लाभार्थी,
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन – 1,19,723 लाभार्थी है।
इस प्रकार नवादा जिले के कुल 2,57,195 (दो लाख सत्तावन हजार एक सौ पचानवे) पेंशनधारियों को ₹28,64,79,000/- (अठ्ठाईस करोड़ चौसठ लाख उन्यासी हजार रुपये मात्र) की राशि डीबीटी के माध्यम से भुगतान की गई।
कार्यक्रम के दौरान पेंशन योजनाओं से संबंधित दो डॉक्यूमेंट्री फिल्में उपस्थित लाभुकों को दिखाई गईं तथा मुख्यमंत्री का संदेश भी लाभुकों के बीच पढ़कर सुनाया गया। आज पूरे बिहार के 1 करोड़ 13 लाख से अधिक पेंशनधारियों को अगस्त माह 2025 हेतु 1263 करोड़ 95 लाख राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से अंतरण की गई, जिसमें नवादा जिले के 2,57,195 (दो लाख सत्तावन हजार एक सौ पचानवे) पेंशनधारियों को ₹28,64,79,000/- (अठ्ठाईस करोड़ चौसठ लाख उन्यासी हजार रुपये मात्र) का भुगतान सम्मिलित है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नवादा प्रियंका रानी, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में पेंशनधारी उपस्थित रहे।