नवादा : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को नवादा के जेल रोड में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के आवास पर उनसे मिलकर पुराने जनसंघ के कार्यकर्ताओं वसे मुलाकात कर संगठन विस्तार पर चर्चा की ।कैंसर पीड़ित डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की ।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में 23.36 करोड़ के निवेश से रेडिमेड गारमेंट्स इकाई को मिली मंजूरी
उन्होंने कहा कि डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ श्रीमती सावित्री शर्मा तथा आती गांव के निवासी श्याम देव सिंह यह सब नवादा जिले के धरोहर है।उन्होंने कहा कि आज जो भारतीय जनता पार्टी की ऊंचाई है। निश्चित तौर पर इन सबों की अथक परिश्रम की देन है ।उन्होंने कहा कि पुराने लोगों के माध्यम से संगठन विस्तार को भी व्यापक आयाम मिलेंगे।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि संगठन के विस्तार के बल पर ही आगामी विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहतर कार्यों के कारण ही बिहार व देश का बेहतर विकास हुआ है ।इस कारण आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।
उन्होंने पूर्व सरकारों की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व सरकारों ने देश तथा बिहार को बदहाल बना कर रख दिया था। एनडीए सरकार ने बिहार को अपहरण युग से मुक्त कराया तथा विकसित बिहार के सपनों को साकार करने के लिए अथक परिश्रम किया। जिसके परिणाम भी सामने दिख रहे हैं। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को गृह राज्य मंत्री ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।उन्होंने श्याम देव सिंह को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर नवादा के विधान पार्षद अशोक यादव भी उपस्थित थे ।उन्होंने भी पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया ।