नवादा। नवादा के आईटीआई मैदान में शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने 700 सौ करोड़ की लागत से नवादा जिले में निर्मित होने वाली 581योजनाओं का शिलान्यास शिलापट्ट का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़े : अररिया जिले में 23 जगहाें पर हाेगी बीपीएससी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा
समारोह को संबोधित करते हुए ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर साढे 500 करोड़ की ग्रामीण विकास योजनाएं की स्वीकृति नवादा जिले के लिए दी गई है ।जिसे जल्दी पूरा किया जाएगा ।।मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शिलान्यास किए गए ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत पथों के शिलापट्ट का अनावरण किया। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 581 सड़कों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 811 किलोमीटर है। इसके अतिरिक्त 11 नये पुलों का भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग 700 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों का सात वर्षों तक रखरखाव और गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित की जाएगी, जिससे ग्रामीण संपर्क मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नवादा जिला अंतर्गत अब तक कुल 448 पथों जिसकी लंबाई 678.728 कि.मी. एवं प्राक्कलित राशि 519.15 करोड़ रुपये है, की स्वीकृति दी जा चुकी है, जिसका माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार द्वारा दिनांक 12.05.2025 एवं 17.07.2025 को शिलान्यास एवं कार्यारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम (RRSMP) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 432 पथों की स्वीकृति दी गई है।
भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार को बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मैं इस योजनाओं का शिलान्यासकर नवादा के विकास के लिए एक बेहतर कार्य किया है जिसके लिए हम नवादा वास साद इनका भारी रहेंगे ।कार्यक्रम में सांसद विवेक ठाकुर, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, विधायक विभा देवी, विधायिका नीतु कुमारी, विधायक प्रकाशवीर, विधायक गोविंदपुर मो0 कामरान, एमएलसी अशोक कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।