अररिया। बिहार में पूर्णिया के शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 36 हजार करोड़ रूपये मूल्य की सौगात सीमांचल को दी।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में नवनिर्मित एयरपोर्ट टर्मिनल समेत विभिन्न परियोजनाओं का किया उद्धाटन व शिलान्यस
पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट को शुरुआत करने की साथ ही अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,जोगबनी से पटना तक की लिए वंदे भारत एक्सप्रेस एक्सप्रेस ट्रेन,जोगबनी से दक्षिण भारत इरोड के लिया अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वाया अररिया गलगलिया नई रेल लाइन,सहरसा छेहरदा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी।पीएम नरेन्द्र मोदी ने करीब 36 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाई।पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल बिल्डिंग, नेशनल मखाना बोर्ड, कोसी-मेची इंट्रा-स्टेट रिवर लिंक प्रोजेक्ट सहित कई रेल परियोजनाएं शामिल रही।इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत 35 हजार ग्रामीण और 5 हजार 920 शहरी लाभार्थियों को घरों में गृह प्रवेश कराया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अररिया सहित फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन पर भी किया गया। रेलवे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जोगबनी से जोगबनी इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन,फारबिसगंज स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।वहीं अररिया से कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का अररिया के रहमतपुर स्टेशन तक परिचालन शुरु किया गया। फारबिसगंज स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को फारबिसगंज से और जोगबनी से इरोड के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया गया।
मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की घोषणा पूर्णिया से पटना के लिए की थी,लेकिन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कराया। अररिया,फारबिसगंज,जोगबनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी समेत स्थानीय लोग और एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष पंडित अजय कुमार झा, मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,एनडीए के लोकसभा संयोजक समरनाथ सिंह,बिमल सिंह,रानी यादव,जयरानी देवी,पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा,कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा, पीसीएमई अजय नंदन,एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीपीटीएम अतुल राणे,सीनियर डीसीएम ए.के.सिंह,सीनियर डीओएम अजितेश राय,सीनियर डीएसओ अमित सिंह,सीनियर डीईएन सुजय साहा,सीनियर डीएमई आशीष कुमार,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,प्रेम मिश्रा,दिलीप पटेल,नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद,सुभाष अग्रवाल,बछराज राखेचा,विनोद सरावगी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।