कोडरमा। तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत विरसोडीह पंचायत के जमकट्टी गांव के समीप सिंगारडीह खेल मैदान से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान हड़ाही पंचायत के चमगुदो खुर्द निवासी 30 वर्षीय गोवर्धन साव उर्फ मोदी साव, पिता स्व. रामू साव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। घटना के बाद मुख्यालय डीएसपी रतिभान सिंह व तिलैया डैम ओपी प्रभारी प्रेम कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल तथा लोकेशन के आधार पर उसके गांव के ही अजय पासवान पिता स्व. राजकुमार पासवान नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने चचेरे भाई अनिकेत पासवान के साथ मिलकर ही उसकी हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़े : तेजाब से हमला,दस युवक झुलसे,अस्पताल में भर्ती
आगे पूछताछ में उसने बताया कि यह सब उसने गोवर्धन की पत्नी के कहने पर ही किया। उसने बताया कि उसके और गोवर्धन की पत्नी बबिता के बीच अवैध संबंध थे। बबिता ने उसे बताया था कि गोवर्धन आए दिन शराब पीकर रात को घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। जिससे वह तंग आ चुकी थी। उसने बताया कि बबिता गोवर्धन के इस व्यवहार से परेशान रहती थी और आखिरकार इन तीनों ने योजना बनाकर गोवर्धन को सिंगारडीह की ओर ले जाकर उसकी हत्या कर दी। इधर अजय के बयान के बाद पुलिस द्वारा उसके भाई अनिकेत व मृतक की पत्नी बबिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। खुलासे से पूर्व ग्रामीण मनोज साव ने बताया था कि गोवर्धन मंगलवार की शाम घर से बिना बताए निकला था। शाम करीब 6 बजे उसे चंदवारा-केटीपीएस मुख्य मार्ग के फोरलेन चौक के पास देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहीं से दो युवक उसे अपने साथ मोटरसाइकिल पर बिठाकर सिंगारडीह की ओर ले गए थे। इसके बाद से वह घर नहीं लौटा।
बताते चलें कि शव के चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान पाए गए थे। जिससे यह साफ तौर पर स्पष्ट हो गया था कि उसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गई थी। मनोज साव ने आशंका भी जताई थी कि आरोपियों ने पहले गोवर्धन को शराब पिलाकर नशे की हालत में किया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को खेल मैदान में फेंक दिया। बताते चलें कि गोवर्धन साव की बबिता से साल 2016 में शादी हुई ही। वह पत्नी के साथ शांतिपूर्ण जिंदगी भी जी रहा था। वह चंदवारा थाना क्षेत्र स्थित एफसीआई गोदाम में मजदूरी करता था, उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।