पूर्वी सिंहभूम। बर्मामाइंस थाना प्रभारी दिलीप यादव ने सोमवार को ईमानदारी और मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने 15 लाख रुपये मूल्य के गुम हुए जेवरात और हीरे से भरे बैग को उसके असली मालिक को लौटाकर पुलिस की साख को मजबूत किया है। कीमती सामान देखकर भी उनका मन नहीं डोला और उन्होंने बिना किसी लालच के पूरी जिम्मेदारी के साथ बैग मालिक को सौंप दिया। इस नेक कार्य के बाद पूरे इलाके में उनकी चर्चा हो रही है। वहीं, अपना खोया हुआ बैग पाकर पीड़ित परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने 11,921 करोड़ रुपये की 20,658 योजनाओं का किया शिलान्यास, कार्यारंभ-उद्घाटन
जानकारी के अनुसार बिरसानगर के रहने वाले गुरुचरण गोराई 26 सितंबर को टेंपो से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनका बैग ट्यूब कंपनी गेट के पास गलती से गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने बर्मामाइंस थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी दिलीप यादव ने तुरंत जांच शुरू की और कड़ी मेहनत के बाद बैग को बरामद कर लिया।
बरामद बैग में एचपी कंपनी का एक लैपटॉप, निकोन कंपनी का कैमरा, सोने का हार, हीरे की दो अंगूठियां, सोने की पांच अंगूठियां, सोने के झुमके, कान के बटन, हीरे के कान के रिंग और सोने का लॉकेट सहित अन्य कीमती गहने थे। सभी सामान सही-सलामत स्थिति में पाकर गुरुचरण गोराई ने थाना प्रभारी दिलीप यादव का आभार जताया।