PATNA : बिहार सरकार ने राज्यकर्मियों को दीपावली एवं छठ का तोहफा दिया है। सरकार ने राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता/राहत दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया है। यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ से पहले आर्थिक सौगात दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ता/राहत दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने को स्वीकृति प्रदान की है। यह संशोधित दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
उन्होंने कहा कि पहले 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा था और अब केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से 58 प्रतिशत दर स्वीकृत किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उसी तिथि से बढ़ा हुआ भत्ता देने का निर्णय लिया है।
सम्राट चौधरी ने बताया कि लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का जीवनयापन महंगाई से प्रभावित न हो, इसलिए सरकार उन्हें समय पर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस फैसले से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है, ताकि उन्हें जीवनयापन की बढ़ती महंगाई और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद सम्मानजनक कार्य और जीवनयापन सुनिश्चित हो सके। इसी प्रयास के तहत राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरूप महंगाई भत्ता/राहत की दर 55 प्रतिशत से बढ़ाकर 58 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now