गुमला। चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव में पिछले तीन महीनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप होने पर नाराजगी जताई। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि तीन महीने पहले आकाशीय बिजली गिरने के कारण गांव का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर अब तक गांव में अंधेरा छाया हुआ है।
यह भी पढ़े : जीएसटी के ‘नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म’ से बाजार में तेजी का आने वाले महीनों में दिखेगा असर: मुख्यमंत्री याेगी
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार सूचित करने के बावजूद अब तक न तो नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है और न ही पुराने की मरम्मत की गई है। इस लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश है। बिजली नहीं रहने के कारण शाम होते ही घरों में अंधेरा छा जाता है। अंधेरे की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। रात में बच्चों को मोमबत्ती या दीया जलाकर पढ़ना पड़ रहा है।
वहीं, बरसात के मौसम में सांप-बिच्छू के बढ़ते आतंक से ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग की यह लापरवाही और निष्क्रियता जिला प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है। उन्होंने शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाने या पुराने की मरम्मत करने की मांग की है, ताकि गांव में जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल हो सके। ग्रामीणों ने विभाग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
मौके पर अखबर खान, मोबारक अंसारी, जाहिद अंसारी, प्रताप मिंज, लक्ष्मण मलार, मनुवार खान, बेलाल अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।