— महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर पांच सौ “स्वच्छता मित्रों” को मिला सम्मान— स्वच्छता कर्मियों का अब कोई नहीं कर सकेगा शोषण, खाते में जाएंगे 16 से 20 हजार रुपये: योगी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में सोमवार का दिन स्वच्छता कर्मियों के लिए ऐतिहासिक बन गया। महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब पांच सौ सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। उन पर पुष्पवर्षा कर ‘स्वच्छता मित्र’ का गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने स्वयं भोजन परोसकर स्वच्छता कर्मियों का आत्मसम्मान बढ़ाया।
यह भी पढ़े : रेलवे कर्मचारी की मौत पर यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन कबीरचौरा स्थित पिपलानी कटरा के पास सरोजा पैलेस में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यह आयोजन शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के समापन अवसर पर किया गया था। महर्षि वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर पांच सौ “स्वच्छता मित्रों” को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मियों नीलम, रानी देवी, रूपा, मालती, प्रियांशु, दीपक कुमार, शतरूद्र, टिंकू, सूरज भारतीय सहित अन्य को अंगवस्त्र, मिष्ठान, सेफ्टी किट आदि भेंट कर सम्मानित किया।
स्वास्थ्य और वेतन को लेकर बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि 16 से 20 हजार रूपये प्रतिमाह सीधे स्वच्छता कर्मियों के बैंक में जाएगा। कोई भी किसी तरह सफाई कमियों का शोषण अब नहीं कर सकेगा। सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सफाई कर्मियों की चिंता उनकी सरकार कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सभी स्वच्छता कर्मियों का पांच लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा। इससे स्वच्छता कर्मियों के परिवार का हर वर्ष 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज की गारंटी होगी। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि की जयंती (7 अक्टूबर) को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है।
स्वच्छता से ही स्वस्थ भारत
मुख्यमंत्री ने कहा, “स्वच्छता से ही बीमारियां दूर होती हैं। आज जब दुनिया भारत को सम्मान की दृष्टि से देखती है, तो उसके पीछे स्वच्छता अभियान की भी बड़ी भूमिका है। उन्होंने 12 करोड़ घरों में शौचालय निर्माण और लगभग 60 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का भी उल्लेख किया।
वार्ड प्रवास को जनप्रतिनिधियों के लिए बताया अनुकरणीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास अभियान की जमकर सराहना करते हुए इसे अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि 20 जुलाई से 2 अक्टूबर तक चले इस प्रवास के दौरान विधायक ने 33,000 लोगों से सीधा संवाद किया, 500 से अधिक पौधरोपण किए और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराया। डॉ. तिवारी ने अपने दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड का तीन से चार बार भ्रमण किया और लगभग सात हजार परिवारों से सीधा संपर्क स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने 70 से अधिक जनचौपालों का आयोजन कर समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान कराया।
इन जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, एमएलसी अश्विनी त्यागी, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, टी. राम सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।