RANCHI : मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू के सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय ‘रांची स्पीक्स’ प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप से झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में रांची के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 40 नन्हें वक्ताओं ने अपने प्रतिभा की अभिव्यक्ति से सबका दिल जीत लिया। विभिन्न ससमयिक विषयो पर केंद्रित भाषणों में बच्चो ने अपनी वाक्पटुता और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम पेश किया।
मुख्य अतिथि शशि रंजन ने कार्यक्रम की सफलता पर संबोधन देते हुए इसे राज्यस्तर पर विस्तारित करने की घोषणा की। शशि रंजन ने कहा कि झारखंड के बच्चों में अद्भुत वक्तृत्व कला है और रांची के इस कार्यक्रम को अगले वर्ष से पूरे झारखंड राज्य में विस्तारित रूप में आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर ग्रुप 1-5 में से प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर चयनित बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं विजेता ट्रॉफी देकर पुरस्कृत भी किया l
विशिष्ट अतिथि झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद दि. तिग्गा, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे, दक्षिणी छोटानगपुर प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक नीलम आइलिन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्वनय कुमार, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जूही रानी, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रशस्ति पत्र एवं 6-8 वर्ग के विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया l कार्यक्रम के प्रणेता एवं मुख्य संयोजक बादल राज, डीएसई, रांची ने ‘रांची स्पीक्स’ की एक वर्ष की गौरवशाली यात्रा (सितम्बर 2024 से सितम्बर 2025 तक) की उपलब्धियों, नवाचारों और प्रभाव को आकर्षक पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस पहल की सतत सफलता में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई है।
रांची स्पीक्स प्रतियोगिता के प्रस्तुति मूल्यांकन हेतु जूरी के रूप में डॉ अद्वैत चैतन्य, लक्षी वाजपेयी, ध्रुव पांडेय उपस्थित रहेल कार्यक्रम का संचालन अशोक प्रसाद सिंह और प्रीति मिश्रा ने किया l धन्यवाद ज्ञापन जिला नोडल शिक्षक श्रीमती जया प्रभा ने किया l आयोजन समिति सदस्य अनिल कुमार राय, ओम प्रकाश मिश्रा, श्री संजय झा, श्री सुमित ज्योति सहित रांची जिले के सभी प्रधानाध्यापक सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी, प्रखंड एवं विद्यालय नोडल शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे l कार्यक्रम आयोजन में स्कूल के प्रिंसिपल दीपक कुमार सिंह सहित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, बरियातू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रांची स्पीक्स कार्यक्रम के विभिन्न कक्षा वर्गों में विजेताओं की सूची
कक्षा एक से पांच वर्ग में सरकारी मध्य विद्यालय, डिबडीह की कक्षा पांच की छात्रा अंकिता कुमारी को प्रथम स्थान, आरसीपी स्कूल, मूरतो, चान्हो के कक्षा पांच के छात्र शशि लोहरा को द्वितीय स्थान और सरकारी मध्य विद्यालय, IDD की कक्षा पांच की छात्रा निर्मला कच्छप को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा 6 से 8 वर्ग में सरकारी मध्य विद्यालय, झखराटांड़ रातू के कक्षा आठ के छात्र राजवीर सिंह को प्रथम स्थान, सरकारी मध्य विद्यालय, कोल्याकाडु, कांके की कक्षा सांतवी की छात्रा अनुष्का परवीन को दूसरा स्थान, और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, राहे की कक्षा आंठवी की छात्रा होलिका कुमारी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।