रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने घाटशिला उपचुनाव में पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सोमेश सोरेन को उपचुनाव में जीत दिलाने के लिए इंडिया गठबंधन अपनी पूरी ताकत लगाएगा। सोमेश के नाम पर मुहर बुधवार को झामुमो के केंद्रीय कार्यसमिति की हरमू स्थित सोहराई भवन में हुई बैठक में लगाई गई।
यह भी पढ़े : रांची के विभिन्न इलाकों में 16 अक्टूबर को बिजली रहेगी गुल
केंद्रीय कार्यसमिति की बैैठक में घाटशिला उपचुनाव के साथ बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया। साथ ही झारखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के विभिन्न समीकरणों पर भी पार्टी के नेताओं ने अपनी बात रखी। बैठक में बिहार में इंडी गठबंधन के अन्य दलों के फैसले के अनुरूप चुनाव की तैयारी से संबंधित रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता झामुमो के केन्द्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की।
बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घाटशिला उपचुनाव और बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के लिए झामुमो पूरी तरह से तैयार है।
वहीं बैठक के दौरान हेमंत सोरेन नेे पार्टी के कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर उर्जा का संचार भरा। उन्होंने केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्यों और कार्यकर्ताओं से हर हाल में आम लोगों के बीच रहने का निर्देश दिया। बैठक में पार्टी की ओर से दो टूक कहा गया कि सभी नेता और पदाधिकारी घाटशिला उपचुनाव में लग जाएं।
हेमंत सोरेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा। ताकि अधिक से अधिक लोग झामुमो से जुडें। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए हर क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है।
वहीं झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में झामुमो निश्चित तौर पर घाटशिला उपचुनाव जीतेगी। जिसमें पूरी गठबंधन के अन्य घटक दल भी झामुमो को सहयाेेग करेंगे। सुप्रियो ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सरकार के कार्यों को लेकर आमजनों के बीच जा रहे हैं। उन्होंने बिहार चुनाव के सवाल पर कहा कि महागंठबंधन के साथ झामुमो बिहार चुनाव भी लडे़गा।
बैठक में सोमेश सोरेन की जीत सुनिश्चत करने पर अपना ठोस कार्य करने की सहमति बनी।
बैठक में रामदास सोरेन की पत्नीे और पुत्र सोमेश सोरेन, झामुमो कार्यसमिति के वरिष्ठ नेताओं के अलावे मोर्चा के सांसद, विधायक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।