पश्चिमी सिंहभूम। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी गुरुवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। उनके आगमन पर जिला परिसदन में उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने सदर अस्पताल-चाईबासा का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया।
यह भी पढ़े : चुनाव आयोग ने एआई से बनी सामग्री के दुरुपयोग पर लगाई रोक
इस दौरान थैलेसीमिया से पीड़ित बच्ची को रक्त चढ़ने के मामले में उसके बाद एचआईवी से ग्रसित होने की शिकायत को लेकर मंत्री सबसे पहले अस्पताल परिसर स्थित रक्त अधिकोष केंद्र (ब्लड बैंक) पहुंचे, जहां उन्होंने रक्त जांच और भंडारण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ब्लड टेस्टिंग की व्यवस्था, सुरक्षा मानकों और उपकरणों की कार्य स्थिति की बारीकी से जांच की। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार लाने का निर्देश दिया और कहा कि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हाल की घटनाओं से सरकार ने गंभीरता से सबक लिया है। राज्य के सभी 24 जिलों में संचालित रक्त अधिकोष केंद्रों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और इस पहल की शुरुआत चाईबासा से की गई है।
निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी विभाग, दवा वितरण केंद्र, निबंधन काउंटर, कैंटीन और सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली।
मौके पर मरीजों ने मंत्री से अपनी समस्याएं रखीं, जिस पर मंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया।
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए कई नीतिगत निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बेहतर एंबुलेंस सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नए एंबुलेंस की खरीद प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक को समय पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मिले।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ भारती मिंज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हांसदा, एसडीपीओ बहामन टुटी, नजारत उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार, गोपनीय प्रभारी कुमार हर्ष सहित कई चिकित्सा पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।



