रांची। दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में आईजी अभियान डॉ एस माइकल राज ने बताया कि दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी एसएसपी-एसपी को अपने-अपने जिलों में विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है। साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।
यह भी पढ़े : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका, आठ की माैत, 19 घायल
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सोमवार शाम अचानक लाल किले के पास एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ। यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई। धमाके ने सात से आठ गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि 19 लोग घायल बताये जा रहे हैं।



