पश्चिमी सिंहभूम। जिले में राज्य नोडल पदाधिकारी, आरकेएसके (एनएचएम) के निर्देश पर सदर चाईबासा प्रखंड के 19 विद्यालयों में 14 से 20 नवम्बर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा तकनीकी सहयोगी संस्था सी3 के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रहा है।
यह भी पढ़े : बिहार चुनाव में तेजस्वी रिजेक्ट,सुशासन सेलेक्ट
इस दौरान विद्यालयों में बच्चों को बाल अधिकार, सुरक्षा, लैंगिक समानता और मानसिक स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए चित्रकला प्रतियोगिता, संवाद सत्र, निबंध लेखन और समूह चर्चा जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, ताकि विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़े और स्कूलों में सुरक्षित एवं सहयोगी माहौल सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सी 3 के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गौरव कुमार ने विद्यालय स्तर पर योजना, क्रियान्वयन, मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग में निरंतर तकनीकी सहायता दी जा रही है।
प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रदीप कुमार और शकुंतला बरना ने बताया कि तीनों संस्थाओं की यह संयुक्त पहल विद्यालयों में सकारात्मक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उनके अनुसार इन गतिविधियों से बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी और शिक्षकों के साथ उनका संवाद भी सशक्त होगा, जिससे विद्यालयों में सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण को बढ़ावा मिलेगा।










