RANCHI : 69वीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड की उभरती एथलीट पूनम कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला पदक दिलाया है।
हरियाणा के भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में पूनम कुमारी ने 55.66 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता 26 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें झारखंड की अंडर–19 बालक एवं बालिका टीम स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार के अधीन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की अगुवाई में हिस्सा ले रही है । झारखंड स्कूली एथलेटिक्स टीम कोच ,मैनेजर ज्ञान प्रकाश, हिमाद्री मुर्मू एवं सिद्धू किस्कू के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया है।
पूनम कुमारी की इस उपलब्धि पर
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव श्री उमाशंकर सिंह,परियोजना निदेशक श्री शशि रंजन, प्रशासी पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए. सोरेंग तथा जेएसएसपीएस के एथलेटिक्स कोच प्रेम एवं नरेश कुजूर के साथ राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कीया है।








