रांची/नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है। दोनों सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतगणना होगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रमों के अनुसार नौ अक्टूबर को बेरमो और दुमका विधानसभा उपचुनाव के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों की 54 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव संपन्न होंगे। 9 अक्टूबर को उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होगी और 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 19 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इन दोनों सीटों के लिए 3 नवंबर को मतदान के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी। चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उपचुनाव के लिए पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था कर ली गयी है।मतदाता अपने 11 पहचान पत्रों का उपयोग मतदान के लिए कर सकेंगे।



