पिपरवार। पिपरवार पुलिस द्वारा कोयला चोरी एवं हाईवा लुट के मुख्य आरोपी अविनाश साव उर्फ अरुण साव पिता घनश्याम साव निवासी ग्राम बुंडु थाना केरेडारी को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है।गिरफ्तार अभियुक्त के उपर पिपरवार थाना मे चार,बड़कागांव थाना मे एक एवं बालुमाथ थाना मे कोयला चोरी की प्राथमिकी दर्ज है।पिपरवार पुलिस द्वारा मई के महीने मे कल्याण पुर के पास अवैध कोयले से लदा एक चौदह चक्का ट्रक,एक बोलेरो एवं एक बाईक पकड़ा गया था उस वक्त मौके का फायदा उठाकर कोयला तस्कर अरुण साव फरार हो गया था जिसको लेकर पिपरवार पुलिस लगातार अभियुक्त की तलाश मे थी लेकिन सोमवार को दोपहर मे बुंडु स्थित घर पर धावा बोलकर पिपरवार पुलिस ने अरुण साव को गिरफ्तार कर लिया।मंगलवार को पिपरवार थाना परिसर मे प्रेस कांफ्रेस कर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त अवैध कोयला तस्करी एवं बिलारी से हुए हाईवा लुट कांड मे भी संलिप्त है।अभियुक्त के खिलाफ पिपरवार थाना मे विभिन्न धाराओं मे कांड संख्या 54/2018, 31/2019, 19/2020 एवं 39/2020 एवं बड़कागांव थाना मे कांड संख्या 36/2020 दर्ज होने के साथ बालुमाथ थाना मे भी एक मामला दर्ज है।उन्होने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त क्षेत्र मे पिछले दो साल से अवैध रुप से कोयला खनन ,कोयला चोरी करने ,एवं गाड़ियो की लुट के मामले मे वांछित था जिसे पिपरवार पुलिस द्वारा कांड संख्या 19/2020 दिनांक 28/5/2020 के सिलसिले मे गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम मे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह के साथ प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुनील कुमार,रोहित यादव एवं आरक्षी ओमप्रकाश यादव,पवन यादव एवं उमेश कुमार शामिल थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now