नेब्रास्का. अमेरिका के नेब्रास्का में एक 30 वर्षीय शख्स ने मशरूम का रस निकाल कर उसे अपने शरीर में डाल लिया. इस शख्स ने मशरूम का रस पहले सुई में डाला उसके बाद उसे नसों में डाल लिया. कुछ ही घंटों में उसकी नसों में ये मशरूम उगने लगा. मशरूम की वजह से उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया.
अमेरिका में रहने वाला एक शख्स मानसिक बीमारी से ग्रसित है. डिप्रेशन का इलाज करा रहे इस शख्स को डॉक्टरों ने साइकेडेलिक मशरूम खाने के लिए कहा था. बता दें कि मशरूम में साइलोसाइबिन नामका तत्व होता है जो मरीज के दिमाग को काफी शांत रखता है. शख्स ने सोचा कि मशरूम खाने से बेहतर है कि इसे सीधे नसों तक ही पहुंचा दिया जाए. इसके बाद उसने साइकेडेलिक मशरूम को उबाला और उसका पानी कॉटन के कपड़े से छाना और फिर उसे सुई से अपनी नसों में इंजेक्ट कर लिया. दो दिन के बाद उसे काफी थकान लगने लगी.
डॉक्टरों ने बताया कि कुछ समय बाद ही उसने खून की उल्टियां करना शुरू कर दिया. डॉक्टरों ने जब उसकी जांच की तो पता चला कि इस शख्स ने जिस साइकेडेलिक मशरूम का पानी अपने शरीर में डाला था उसके प्रभाव से इसकी नसों में वह मशरूम पैदा हो रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक मशरूम ने उसके लीवर में घाव कर दिया था. उसके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.
डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया और उसके खून को तुरंत बदला गया. शरीर में बचे हुए खून से टॉक्सिन निकालने के लिए उसे अस्पताल में 22 दिन तक रखा गया. डॉक्टरों ने बताया कि उसे आगे कई सालों तक एंटीबायोटिक और एक एंटीफंगल दवा खानी होगी.