दुमका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) ने तैयारी शुरू कर दी। इसी कड़ी में झाविमो ने बातचीत का एक कार्यक्रम एसपी कॉलेज में आयोजित की। पार्टी प्रमुख बाबूलाल ने कार्यक्रम का उद्देश्य को लेकर बताया कि झारखड राज्य की सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक समस्याओं पर युवाओं से संवाद करने की एक प्रक्रिया है। जिसके तहत समृद्धि-संपन्न एवं आधुनिक झारखंड के निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर झारखंड के विकास के साथ-साथ उन तमाम युवाओं के सपनों को एक नई उड़ान देना है। कार्यक्रम युवाओं के विचारों को, युवाओं की सोच और दृष्टि को राजनीति में लाने का जरिया बताया। कार्यक्रम में युवाओं के कई अहम सवाल का जवाब देते हुए सरकार में आने पर धरातल पर उतारने का आश्वासन बाबूलाल ने दिया।