हज़ारीबाग। इंसान का हो इंसान से भाईचारा यही पैगाम हमारा। इस गीत को सार्थक कर दिखाया है हजारीबाग सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी। दरअसल पिछले कई वर्षों से मानव सेवा में नि: स्वार्थ भाव से जुटे रंजन चौधरी खतरनाक होती कोरोना के दूसरी लहर में भी मानव सेवा जारी रखा। इसी बीच 3 दिन पूर्व वह संक्रमित हो गए। फिलहाल हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में इलाजरत हैं। इस अवस्था में भी श्री चौधरी के मानव सेवा का जज़्बा ना घटा है और ना ही हिम्मत को कोई कमी आई। जो भी मदद के लिए उनके पास फोन आ रहे हैं, सभी की मदद अपनी टीम और संपर्क के माध्यम से लगातार कर रहे हैं। फिलहाल लाखों लोग श्री चौधरी के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से श्री चौधरी ने बताया कि बीते 5 दिन पूर्व ही यह आभास हो गया था कि शायद वे संक्रमित हो सकते हैं क्योंकि उनके कुछ दोस्त संक्रमित हो गए थे। आइसोलेशन के चौथे दिन अचानक पूरे शरीर में जॉइंट पेन, तेज बुखार और सिर दर्द का लक्षण दिखा तो तुरंत कोरोना जांच कराया। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर तत्काल आरोग्यम में एडमिट हो गए, जहां फिलहाल उनका इलाज़ चल रहा है।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी इन लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कोई बीमारी नहीं बल्कि महामारी है। इस महामारी से सभी को खुद को बचा के रखने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से कम से कम निकले और दूसरों को भी कोरोना यह सुरक्षा एहतियातों के पालन के लिए प्रेरित करें। अगर कोई संक्रमित हो जाते हैं तो घबराएं बिल्कुल नहीं बल्कि तत्काल इसका सटीक इलाज कराएं ।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now