हजारीबाग। भाजपा के हजारीबाग जिला कोषाध्यक्ष टोनी जैन भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर विश्वव्यापी कोरोना महामारी के निदान के लिए विश्व शांति हवन अपने पूरे परिवार के साथ घर पर ही किया। इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है। झारखंड में कोरोना के चेन ब्रेक को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। ऐसे में भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर सपरिवार विश्व शांति हवन किया। उन्होंने भगवान महावीर का जिक्र करते हुए कहा कि अहिंसा, विश्व धर्म व जियो और जीने दो का संदेश भगवान महावीर ने अपने जीवन में सार्थक कर मोक्ष को प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर का जन्म आज से लगभग 2600 वर्ष पूर्व चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन कुंडलपुर बिहार में हुआ था। जन्म के समय से ही भगवान महावीर ने अहिंसा धर्म को अपनाकर अपने जीवन को सार्थक कर लिया। आज कोरोना काल में मंदिर बंद होने के कारण अपने घर में ही पूरे परिवार के साथ भगवान महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ तथा विश्वव्यापी कोरोना महामारी के निदान के लिए विश्व शांति हवन करने का अनुभव सुकून देने वाला रहा। इस शांति हवन में सपना, मोनिका, चेतन, मयंक, प्रमोद, भाविका रिद्धी सहित सभी शामिल रहे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now