टीम प्रत्यंचा एवं आदि फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 50 ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर राँची के जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध कराएगी।इस कार्य मे आईएमए के डॉक्टर्स का से भी समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।आज राँचीवासियों के लिए जारी करने के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित समाजसेवी अशोक बड़ाईक ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से राँची में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमियों को राँची की जनता ने महसूस किया है,उस कमियों को दूर करने के लिए टीम प्रत्यंचा, आदि फाउंडेशन एवं आईएमए का यह प्रयास सराहनीय है।टीम प्रत्यंचा के अध्यक्ष अक्षय पल्लव ने कहा कि संस्था यह ऑक्सीजन कंसेनट्रेटर राँची वासियों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।इसके लिए टीम प्रत्यंचा एव आदि फाउंडेशन के वोलंटियर्स सक्रिय रूप से जमीन पर काम करेंगे एव प्राथमिकता के आधार पर जरूरतमंदों को दिया जाएगा।राँची के जरूरतमंद जनता प्रणव-8298078809 और सुशांत सिंह-9905757988 के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते है।इस अवसर पर अशोक बड़ाईक,अक्षय पल्लव,रोमित नारायण सिंह,ईशान त्रिवेदी,प्रणव प्रभात,सुशांत सिंह,अभिलाष सिंह,प्रेम कुमार बड़ाईक,मिहिर वर्मा सहित कई संस्था के सदस्य उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now