पाकुड़। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखण्ड के गर्भ में प्रचुर खनिज सम्पदा है और राज्य के लोग काफी मेहनती हैं, लेकिन प्रदेश को सुपर इकोनॉमी पावर बनाने के लिए पुन: राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाना समय की मांग है, ताकि झारखण्ड राज्य विकसित बन सके। मुख्यमंत्री पाकुड़िया के सिदेा कान्हू चैाक पर शुक्रवार को जोहार जन आशिर्वाद रथ यात्रा के क्रम में बोल रहे थे। अपने 23 मिनट के सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षी खासकर झामुमे व कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा ये पार्टियां लोगों को सिर्फ वोट बैंक मानकर सर्फ छलने का काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला योजना, बिजली, शौचालय अच्छी सड़कें एवं सोलर उर्जा चालित पेयजलापूर्ति के अलावा बगैर किसी भेद भाव के सबका साथ सबका विकास के आधार को सरजमीं पर उतारने का दावा किया। उन्होंने कहा कि कथित धर्मनिरपेक्ष दलों के नेता देश को अस्थिर करने वाले पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं । वक्त आ गया है कि आप ऐसे लोगों को मुंह तोड़ जवाब दें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुस्लिम मां, बहनों के हित व स्वाभिमान की रक्षा के लिए तीन तलाक कानून बना कर लागू किया। प्रधानमंत्री मेादी की सरकार ही है जिसने अनुच्छेद 370 व 35ए को केवल 72 दिनों में हटा कर वहां के निवासियों के विकास की राह दिखाई और पाकिस्तान विश्व अलग थलग कर दिया। सीएम ने कहा कि राज्य में मजबूत व एक दल की सरकार बनने से झारखण्ड को मजबूती मिली है और राज्य विकास की राह पर चल पड़ा है। मुख्यमंत्री ने अल्प समय में विकास सहित राष्ट्रीय हित की बात करते हुए देश विरोधी तत्वों को देश से निकाल बाहर करने की बात कही । उन्होंने जोहार यात्रा के क्रम में लोगों से अपील की कि आप लोग फिर एक बार राज्य में भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर मजबूत सरकार बनावें, ताकि झारखण्ड का चौमुखी विकास हो।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now