रांची। देश के पश्चिमी तटीय राज्यों में पिछले दिनों टाउते (Tauktae) नामक चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया था. अब ऐसा ही एक चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यास नाम का यह चक्रवाती तूफान (Yaas Cyclone) 26 मई को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बांग्लादेश के तटीय इलाकों पर पहुंचेगा. इस समय बंगाल कर खाड़ी (Bay of Bengal) में कम दबाव का क्षेत्र बना है. यह उत्तर से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और सोमवार को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं. इसके बाद अगले 24 घंटे में यह बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार यास तूफान के इस प्रभाव के कारण झारखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 दिन तक धूल भरी हवाएं चलेंगी. इनकी रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटा होगी.
आईएमडी के मुताबिक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 23 और 24 मई को भारी बारिश हो सकती है. ओडिशा के तटीय क्षेत्रों में 25 मई को बारिश का अनुमान है. पश्चिम बंगाल में 25 से 27 मई तक बारिश संभव है. वहीं झारखंड और बिहार में 26 मई व 27 मई को बारिश हो सकती है.