रांची। आज सोमवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय मोराबादी रांची के प्रधानाचार्य विनय कुमार पांडे जी एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी, भैया-बहन एवं अभिभावकों के द्वारा योग दिवस अपने अपने घरों पर मनाया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार के कुल 376 सदस्यों ने अपने-अपने घरों पर योग किए।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हमारे स्कूल के सहसचिव, प्रबंध समिति के अधिकारीगण द्वारा योग से लाभ के बारे में बताया गया।
करें योग। रहे निरोग।
इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आचार्य बंधु भगिनी ने (आनंद प्रकाश मिश्र, चित्रांगदा वर्मा, काजल किशोर देवघरिया, नीरा कुमारी,बसंती वर्मा, अनीता शर्मा,पार्वती मुंडा,वेद प्रकाश,अखिलेश कुमार,सुशील कुमार ठाकुर,सुमन संगीता बेक,नम्रता सारंगी,विभा राय,सृष्टि शांडिल्य,बबीता कुमारी) अपने अपने घरों पर अंतरराष्ट्रीय दिवस योग मनाया। यह जानकारी स्कूल के प्रचार प्रमुख सुशील कुमार ठाकुर ने दिया।



