क्या है घटना?
विजय रामगढ़ जिला बल का जवान है और पलामू जिले के जपला का रहनेवाला है.
आरोप है कि घटना में जिन दो युवकों के शामिल रहने की बात कही जा रही है, उनके रहने की व्यवस्था विजय यादव ने ही करायी थी.
पांच जुलाई की शाम साढ़े छह बजे के करीब जितेंद्र गुप्ता उर्फ जीतू गुप्ता की बाइक सवार दो लोगों ने हत्या कर दी.
जानकारी मिली कि घटना को सीबीजेड बाइक पर सवार गोरे रंग के दो युवकों ने अंजाम दिया है. उनके पास पिस्टल थी.हत्या के बाद दोनों बाइक से फरार हो गये.
हत्यारों के रहने खाने की व्यवस्था मृतक के भतीजा रवि ने ही किया था लेकिन उसे इस बात की भनक तक नहीं थी।
हत्या के बाद रवि को उसके दोस्त ने जानकारी दी कि जिन दो युवकों को उसने लॉज में ठहराया गया था, वे वहां से भाग गये हैं.
इसके बाद दोनों पर रवि और उसके साथियों काे शक हुआ. जब रवि ने अंगरक्षक विजय यादव को फोन किया, तो उसने घटना से कोई रिश्ता होने से इनकार कर दिया.
रवि का कहना है कि मामले से विधायक अंबा प्रसाद का कोई लेना-देना नहीं है.
फिलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है. उधर, मामले में जब विजय यादव से उसका पक्ष लिया गया, तो उसने कहा कि वह रवि को नहीं जानता और न ही उसको फोन किया था.