नई दिल्ली। नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के 162 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nabard.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई 2021 से शुरू है.
जरूरी योग्यता
NABARD में असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट या 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.
पदों की संख्या
- असिस्टेंट मैनेजर (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा)- 148 पद
- असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (राजभाषा सेवा)- 05 पद
- असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A (प्रोटोकॉल और सुरक्षा सेवा)- 02 पद
- मैनेजर ग्रेड B (ग्रामीण विकास बैंकिंग सेवा)- 07 पद
- कुल पदों की संख्या – 162 पद
आयु सीमा
NABARD में असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
आवेदन शुल्क
असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल यानी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 800 रुपये जबकि SC/ST/PWD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क देना होगा.
भर्ती प्रक्रिया
इसके लिए 3 चरणों में भर्ती प्रक्रिया होगी. जिसमें पहला में चरण प्रारंभिक परीक्षा होगी. जिसके बाद मुख्य परीक्षा और आखिरी चरण में साक्षात्कार यानी इंटरव्यू होगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 07 अगस्त 2021 निर्धारित है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें