खूँटी। स्वतंत्रता सेनानी और जनसंघ का नींव रखनेवालों में से एक हिमालय सा चट्टानी हृदय रखकर खूँटी में संगठन खड़ा करने वाले स्व. बलदेव मिश्र की आज 21वीं पुण्यतिथि उनके आवास पर मनायी गयी। उस संगठन के लिए सौभाग्य से 05 अगस्त एक ऐसी ऐतिहासिक तिथि कि इसी तिथि को रामजन्म भूमि की गाथा, धारा 370 हटकर पर नया कानून उनके परिवार के सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और विधिवत तरीके से पूजा-अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके पुत्र वेद प्रकाश मिश्र ने बताया कि श्री मिश्र का पांच अगस्त के दिन ही देहांत हुआ था। संयोगवश आज के दिन ही श्रीराम मंदिर की नींव रखी गयी है। इससे उनके हिन्दुत्व को लेकर जो आंदोलन था वह सफल हुआ। मौके पर उनकी पत्नी दयमंती देवी, पुत्र राजकुमार मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, पृथ्वीराज मिश्र, जयराज मिश्र, प्रशांत, रूबल, आशय, युवराज, आदीदेव आदि उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now