रांची। देश में कोरोना की दूसरी लहर के केसेज कम होने के बाद अब ट्रेनें पूरी रफ्तार से चल रही हैं. लोगों ने ट्रेनों में सफर करना शुरू कर दिया है और ट्रेन यातायात अब सामान्य हो गया है. इसके साथ ही ट्रेनों में भीड़ भी बढ़नी शुरू हो गई है. यात्रियों की बढ़ती सख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को फिर से चलाने का फैसला किया है.
10 अगस्त से गाड़ी संख्या 03205/ 03206 सहरसा-पाटलिपुत्र- सहरसा विशेष एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का भी निर्णय लिया है. इस ट्रेन में सेकेंड सिटिंग के पांच, स्लीपर के छह, एसी-3 के दो सहित कुल 15 कोचों का समायोजन होगा
03205-06 सहरसा- पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी सहरसा से प्रतिदिन 23.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा सिमरी बख्तियापुर, मानसी, खगडिय़ा, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर होते हुए अगले दिन सुबह 04.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.
वहीं 03206 पाटलिपुत्र- सहरसा स्पेशल 11 अगस्त से अगले आदेश तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन सुबह 9.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर तीन बजे सहरसा पहुंचेगी