खूँटी। नेताजी चौक के निकट खूंटी क्लब परिसर में समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन साहु के द्वारा जनहित में करीब छह लाख रूपये की लागत से एक बड़ा कमरा सहित सीढ़ी का निर्माण किया जाना है। उसी के निमित रविवार को भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थित में समाजसेवी अर्जुन साहु ने निर्माण कार्य की आधारशीला रखी। तत्पश्चात क्लब के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सभी सदस्यों ने एक स्वर से अर्जुन साहु के इस सहयोग के लिए आभार जताया है। इससे पूर्व अर्जुन साहु ने कहा कि मुझे खुशी है की खूंटी क्लब लगातार विकास के मामले में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद नेे मेरे समक्ष 15 अगस्त को एक कमरा व सीढ़ी रूम के निर्माण का प्रस्ताव रखा था, जिसे मैने बिना देर किये उसी समय जनहित में स्वीकृति दे दी। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव प्रदीप कुमार भगत ने किया। मौके पर बाबा आम्रेश्वरधाम के अध्यक्ष लालज्ञानेंद्रनाथ शाहदेव, अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार समेत ज्योतिष भगत, किशोर साहू, गणपत भगत, मुस्ताक राईन, महेश चौधरी, किशोर गौंझू, कृष्णा मिश्रा, सुदामा साहू, अजय गुप्ता, आनंद कुमार, अनूप साहु, मनोज लाल, सतीश गुप्ता, प्रेम तिवारी, अशोक गुप्ता,बजरंग साहु आदि उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now