कटकमसांडी (हजारीबाग)। गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीडीओ वेदवंती कुमारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ग्रामीणों की आस एवं मनरेगा से विकास अभियान का एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नियमित रोजगार दिवस का आयोजन कराना, नियमित ग्राम सभा का आयोजन कराना, इच्छुक सभी परिवारों को ससमय रोजगार उपलब्ध कराना,
महिला एवं अनुसूचित जाति के श्रमिकों की भागीदारी में वृद्धि कराना, प्रति परिवार औसतन मानव दिवस में वृद्धि करना, जॉब कार्ड निर्गत एवं नवीनीकरण करना, जॉब कार्ड का सत्यापन कराना, प्रत्येक गांव टोला में हर समय औसतन पांच से छह योजनाओं का क्रियान्वयन करना,
पूर्व में संचालित पुराने योजनाओं का पूर्ण करना, प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त योजनाओं की स्वीकृति कराना, शत प्रतिशत महिला मेट का नियोजन कराना, जीआईएस आधारित प्लानिंग के तहत एनएमएमएस के माध्यम से मेट द्वारा मजदूरों की उपस्थिति अपलोड करना, सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाए गए मामलों का निष्पादन तथा राशि की वसूली का होना और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों का मनरेगा व ग्रामीणों की आस से विकास अभियान पर एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का भी आयोजन सुनिश्चित कराना है। वैसे गांव टोला, जहां योजनाएं पर्याप्त स्वीकृत नहीं है, उन सभी गांव या टोला के लिए वार्षिक कार्य योजना कैलेंडर के अनुसार योजना की स्वीकृति हेतु ग्राम पंचायत कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित करना है। बैठक में स्वीकृति एवं चालू योजनाओं का दीवार लेखन ग्राम पंचायत व कलस्टर स्तरीय रोजगार दिवस आयोजित कराना है।साथ ही बताया गया कि रोजगार दिवस में आए मामलों का निष्पादन हर गांव टोला में ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास कार्यक्रम आयोजित करना है। नियमित ग्राम सभा का आयोजन के साथ साथ सौ दिनों का काम करने वाले परिवारों को सम्मानित करना तथा अन्य परिवारों को प्रेरित कर कार्यों को सुनिश्चित करना है। एक दिवसीय कार्यशाला में प्रखंड के प्रमुख श्रीति पांडेय, मुखिया प्रेमचंद प्रसाद, राम कुमार मेहता, लीलो सिंह भोक्ता, शेर मोहम्मद खान, दिलीप कुमार रविदास, सरिता देवी, रेखा देवी, मनरेगा के बीपीओ अफरोज आलम, पंकज सिंह, जेई सुमंत कुमार, बिट्टू कुमार, रोजगार सेवक लखन रविदास, मनोज कुमार, अनंत कुमार, कामेश्वर पांडेय , अफजल हुसैन, मुक्ति लाल रवि, दीपक रविदास, प्रिया रंजन, मोहम्मद परवेज, अमित कुमार, समन्वयक मिथिलेश राणा, जेएसएलपीएस की महिला दीदी एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यगण मौजूद थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now