खूँटी । नगर पंचायत क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर में उपायुक्त शशी रंजन द्वारा पीएम केयर पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में खूंटी में भी सभी लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन को भी देखा। साथ ही, उपायुक्त शशि रंजन एसपी आशुतोष शेखर सिविल सर्जन आदि ने मातृ शिशु अस्पताल के पीछे बने ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर तथा नारियल फोड़कर उद्घाटन किये। इसके पहले प्रभारी सिविल सर्जन डॉ ए.एन. डे और एसीएमओ डॉ रजनी टोप्पो, अस्पताल प्रबंधक अंतरा झा आदि ने उपायुक्त शशि रंजन एसपी आशुतोष शेखर और जिले के स्वास्थ्य प्रतिनिधि दिलीप कर का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल में आए मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी के कारण रेफर कर दिया जाता था। अब उन मरीजों के बैड तक ऑक्सीजन मिल पाएगा। जिससे मरीजों में क्रिटिकल स्थिति से बच जायेंगे।500 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन वाली इस प्लांट से सदर अस्पताल के मरीजों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
भारत सरकार के द्वारा कोविड काल में झारखण्ड को दिया गया स्वास्थ्य सहयोग के 638करोड़ मद में से खूँटी के अस्पताल लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा। जिस मद से पीएम केयर पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया गया। दौरान उद्घाटन के पश्चात प्लांट भवन का निरीक्षण भी किए तथा ऑक्सीजन प्लांट को स्विच ऑन कर स्टार्ट भी किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा के लिए खूंटी कोविड-19 तीसरी लहर की आशंका से बचने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इस दौरान शशि रंजन के साथ एसपी आशुतोष शेखर, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ एएन डे, अर्जुन मुंडा के स्वास्थ्य प्रतिनिधि दिलीप कर सहित अस्पताल के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now