खूँटी। जिले में नवरात्र को लेकर माहौल भक्तिमय हो गया। और सभी ओर पूजा अर्चना पर लोग तल्लीन नजर आए। नवरात्र का पहला दिन मां दुर्गा का पहला रुप शैलपुत्री का आराधना के साथ कलश स्थापना किया गया । इस दौरान मंदिरों पंडालों और अपने अपने घरों में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ करना आरम्भ हो गया। इस दौरान बहुत सारे लोग नवरात्र पर उपवास भी रहने लगे हैं । जो केवल फल, सेंधा नमक से बने पकवान आदि सेवन करके नौ दिनों तक उपवास रखें हैं। इसी क्रम में बाबा आम्रेश्वर धाम, दुर्गा मंदिर खूंटी, दुर्गा मंदिर मुरहू, सीआरपीएफ 94 बटालियन, कर्रा थाना परिसर, जरिया गढ़ आदि जगहों में पूजा अर्चना आरम्भ हो गया।
नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री के रूप में मां भगवती की आराधना बाबा आम्रेश्वर धाम किया गया। जी के साथ कलश स्थापना और वो पूजा अनुष्ठान मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि झारखंड सरकार के कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर में पूजा अर्चना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन मां भगवती का नवरूप का मंत्र उच्चारण के साथ पुरोहितों द्वारा अनुष्ठान कराया जाएगा।
नवरात्र के प्रारंभ होने पर जिले वासियों को केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा और पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने जिले वासियों को शुभकामना दी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now