रांची। झारखंड की राजधानी रांची में वैक्सीनेशन में लापरवाही पर रांची DC ने सख्त एक्शन लिया है। उन्होंने चार प्रखंडों के पदाधिकारी पर कार्रवाई की है। कांके, बेड़ो, चान्हो और तमाड़ के एमओआईसी का वेतन स्थगित कर दिया गया है। DC ने निर्देश दिया है कि जहां आवश्यकता है वहां वैक्सीनेशन के लिए टीम बढ़ायें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही अनुमंडल अस्पताल बुण्डू में डॉक्टर्स, नर्सेस, पारामेडिकल स्टॉफ आदि की प्रतिनियुक्ति को लेकर कार्य में शिथिलता बरतने पर उपायुक्त ने एमओआईसी बुण्डू का वेतन स्थगित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि अनुमंडल अस्पताल बुण्डू में प्रतिनियुक्ति आदेश तैयार होने तक एमओआईसी का वेतन स्थगित रहेगा।
DC ने पॉजिटिव मरीजों की अपडेटेड जानकारी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जिन मरीजों का मोबाइल फोन बंद है या जो कॉल रिसीव नहीं करते ऐसे मरीजों का उपायुक्त ने लोकेशन के माध्यम से अद्यतन जानकारी रखने का निर्देश कोषांग के संबंधित पदाधिकारी को दिया है।
दी गई चेतावनी
टीकाकरण में जिला के औसत से कम प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों को वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। DC ने कहा कि दीपावली तक प्रदर्शन पर सुधार नहीं लाने पर संबंधित बीडीओ का वेतन स्थगित कर दिया जायेगा। ईटकी आरोग्यशाला और सदर अस्पताल रांची में आवश्यक मैन पावर की प्रतिनियुक्त 25 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now