कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम होरिया के टोला रतनियां में दीवार निर्माण विवाद को लेकर हुई खूनी संघर्ष में एक पक्ष कि महिला समेत चार लोग जख्मी हुए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बाबत पीड़िता रीना देवी ने लिखित आवेदन देकर 15 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। आरोपितों में होरिया के कमल महतो, छोटेलाल महतो, परमेश्वर महतो, दोनई के दिनेश महतो, नावाडीह के टिकेश्वर महतो, नगवां के सिकंदर महतो, राजेश महतो, सरस्वती देवी, ललीता देवी, विंदवा देवी, मलवा देवी, मुनिया देवी, कांति देवी, शांति देवी व टिकेश्वर महतो का नाम शामिल है।

आवेदन में पीड़िता द्वारा बताया गया कि पंचायत के निर्णयानुसार अपनी ज़मीन पर घर से सटे दीवार का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच उक्त आरोपितों ने लाठी, सब्बल व हर्वे हथियार से लैश होकर गाली गलौज व धमकी देते हुए दीवार निर्माण का कार्य रोकने लगे। नहीं मानने पर अचानक हमला कर मुझे, मेरे पुत्र धीरज कुमार व सास को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस हमले में दो का सिर फटा है।










