रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को रिम्स के पेंशन शाखा में कार्यरत लिपिक कुंदन कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो मुख्यालय के अनुसार खेल गांव थाना के पाहन टोली निवासी शैलेंद्र कुमार तिवारी ने एसीबी को शिकायत की थी कि वह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद पुणे न्यू पेंशन योजना के तहत कुल तीन लाख 48 हजार 578 रुपये मिलना था। इसकी निकासी के लिए रिम्स रांची के पेंशन शाखा में कार्यरत लिपिक कुंदन कुमार पांच हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी से मामले का जांच कराया गया। जांच के बाद मामला सही निकला। इसके बाद एसीबी की टीम ने रंगे हाथों रुपये लेते कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि बीते 29 मार्च को एसीबी की टीम ने रांची एसएसपी ऑफिस के जीपीएफ प्रभारी लिपिक दीपक कुमार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।