झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय उपाध्यक्ष श्री गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि सिखों के पहले गुरु गुरुनानक देव जी महाराज के जन्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारा में जिस तरह से कल दंगाइयों ने पत्थरबाजी उसकी मैं कड़ी भर्त्सना करता हूँ। पहली बार भजन/कृतन नही हो पाया गुरुद्वारा साहिब में,इस घटना से पूरी दुनिया के सिखों में गम और गुस्से का माहौल है।पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की दायित्व है के गुरुद्वारा साहिब और वंहा रहने वाले सिखों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था करे और दोषियों को कड़ी सजा दे।
हम सब को यही शिक्षा दी गयी है
अव्वल अल्लाह नूर उपाया कुदरत के सब बंदे
एक नूर से सब उपजे तो कौन भला कौन मंदे
हम प्यार के साथ रहते हैं और दूसरों के धर्म की इज़्ज़त करते हैं लेकिन हमारे आस्था पर चोट की जाएगी तो किसी हाल में माफ नही किया जाएगा।
जिस तरह से मुस्लिम समाज के लिए मक्का और मदीना पवित्र है वैसे ही हमारे लिए ननकाना साहिब पवित्र है।किसी के पवित्र स्थल के साथ ऐसी बर्ताव निदनीय,अशोभनीय, और शर्मनाक है।अगर पाकिस्तान सरकार दोषियों पर कड़ी करवाई नही करती है तो पूरी दुनिया के सिख से वार्ता करके एक साथ ननकाना साहिब के लिए मार्च किया जाएगा।अगर पाकिस्तान सरकार गुरुद्वारा साहिब की सुरक्षा में असमर्थ है तो ये इलाका सिख समाज को सौंप दे सिख समाज इसकी देख-रेख एवं सुरक्षा करने में समर्थ है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now