रांची। रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी करने के मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम दास नरेश बताया गया है। गिरफ्तार अपराधी ओडिशा के असगा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया शर्ट और चप्पल बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 11 अप्रैल को मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में विनोद गंझु की ओर से आवेदन देकर बताया गया था कि वह खलारी बैंक ऑफ इंडिया से दो लाख रुपया निकाल कर बाइक से मैक्लुस्कीगंज आ रहा था। इसी दौरान वह छड़ सीमेंट दुकान के पास बाइक खड़ा किया और बगल में चाय दुकान में चाय पीने लगा। इसी क्रम में आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने पर वह चाय दुकान से वहां जाकर देखा तो उसका बाइक का डिक्की टूटा हुआ था , और उसमें रखा दो लाख रुपया झोला सहित गायब था। आसपास के लोगो ने बताया कि दो व्यक्ति 220 सीसी के काला पल्सर बाइक से आया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा तो मालूम हुआ कि दोनों व्यक्ति मुझे बैंक ऑफ इंडिया खलारी से पीछा कर रहा था। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया ।टीम ने कार्रवाई करते हुए इलाके में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू किया लेकिन टीम को कोई उपलब्धि नहीं मिली। एसपी ने बताया कि इसी बीच गुप्त सूचना मिली की मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में लूट कांड में शामिल आरोपित को मांडर थाना क्षेत्र में यूनियन बैंक के सामने रेकी करते देखा गया है। सूचना के बाद मांडर पुलिस को बैंक के पास भेजा गया। पुलिस को देखकर एक अपराधी भाग गया और एक अपराधी पकड़ा गया। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। घटना को अंजाम देने के दौरान पहना गया शर्ट और चप्पल से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसकी पहचान हुई। पुलिस फरार एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now